सुल्तानपुर।11वी पुण्यतिथि पर याद किये गए कानूनगो राम कुमार यादव,
11वीं पुण्यतिथि पर ,याद किये गए ,कानूनगो स्व० राम कुमार यादव
धनपतगंज।
मझवारा गांव में ,कानूनगो स्व०राम कुमार यादव की 11वीं पुण्यतिथि शिद्दत के साथ मनाई गई ।मौजूद लोगों ने स्व० कानूनगो को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर अपने -अपने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय राम कुमार स्वस्थ लोकतंत्र के सच्चे पथ प्रदर्शक थे।उन्होंने अपने जीवन की कुर्बानी देकर लोकतंत्र की जो अलख जलाई वह लंबे समय तक कायम रहेगी।जिला पंचायत सदस्य कमला यादव ने कहा कि जन आंदोलन से हमेशा सत्ता की दिशा बदली है।संघर्ष उन्हें अपने पति से विरासत में मिली है जो हमेशा जीवन जीने के लिये क्रान्तिकारियो को ही अपना आदर्श मानते थे उनका कहना था कि लोकतंत्र व स्वाभिमान की रक्षा के लिये यदि जीवन की कुर्बानी भी देनी पड़े तो वह ब्यर्थ नही जाती है।मौजूद लोगों ने स्वर्गीय राम कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया।कार्यक्रम के अंत मे जिला पंचायत सदस्य कमला यादव ने मौजूद लोगों का आभार जताया।कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य राजकरन यादव,डब्लू मिश्रा, नीलम कोरी,जय प्रकास यादव,राम उजागिर यादव आदि लोग मौजूद रहे।