पीलीभीत(ऋषिपाल)-जहर खाने से हुई 22 साल की युवती की मौत

*जहरीला पदार्थ खा लेने से हुई 22 वर्षीय युवती की मौत*

देव प्रभात समाचार / ऋषिपाल ब्यूरो चीफ पीलीभीत

पीलीभीत / बरखेड़ा थाना क्षेत्र के  ग्राम आमडार निवासी शांति स्वरूप पूर्व ग्राम प्रधान ने बरखेड़ा पुलिस को तहरीर दी जिसमें बताया की गांव का ही मनोज कुमार पुत्र सूरजपाल आज से करीब 4 साल पहले एक युवती को भगाकर  गांव में ले आया था युवती को लाकर उसने प्रेम विवाह कर लिया इसके बाद आज से करीब 4 दिन पूर्व मनोज कुमार उपरोक्त किसी अन्य गांव की युवती को भगा ले गया जिससे मनोज कुमार की पत्नी को काफी टेंशन थी जिसकी वजह से उसने जहरीला पदार्थ खा लिया  इसका उपचार जिला पीलीभीत के एक निजी अस्पताल में चल रहा था जिसकी इलाज के दौरान  हालत ज्यादा  बिगड़ने के कारण शनिवार को 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई महिला का एक वर्ष का बच्चा भी है बरखेड़ा के द्वारा मृतक महिला पोस्टमार्टम कराया जा रहा है

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय