शाहजहांपुर(अनित कुमार दूबे)-कटरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
कटरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दो लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक हुआ फरार
देवप्रभात समाचार शाहजहांपुर/ मंडल ब्यूरो बरेली
मीरानपुर कटरा-शाहजहांपुर जिले की मीरानपुर कटरा पुलिस ने दो शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। तस्करों के पास से पौने दो किलो अफीम बरामद हुयी है।
बता दें कि कटरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सबार 03 तस्कर तिलहर से अफीम लेकर फरीदपुर की ओर जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर लाल पंप के सामने सिविल ड्रेस में कुछ पुलिसकर्मी तस्करों की तलाश में जट गये। कुछ देर बाद 03 व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो वह हड़बड़ा कर भाग खड़े हुए। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों आशु उर्फ बिलाल खान व सद्दीक को दबोच लिया जबकि उनका एक साथी विकास भागने में कायमाब हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पौने दो किलो अफीम बरामद हुयी। जिसकी कीमत लगभग 02 लाख रूपये बतायी जा रही है।
थाना अध्यक्ष हरपाल सिंह बालियान ने अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।