अमेठी(रवीन्द्र यादव)-मुंसीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुन्शीगंज पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य
जनपद अमेठी मैं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध चलाएं जा रहे नशा मुक्त अभियान अमेठी के अंतर्गत आज दिनांक 24 10 2020 को उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार बर्मा थाना मुन्शीगंज मय हमराज द्वारा मुखबिर की सूचना पर शिव धनी बर्मा पुत्र झिगुरी निवास दरपीपुर थाना मुन्शीगंज जनपद अमेठी को गरथोलिया मोड रामगंज भुसियावां मार्ग से समय 08:30 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के पास से 1 किलो 20 ग्राम अवेध गाँजा बरामद हुआ
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही मु0 अ0 स0 313/2020 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ 0 नि 0 धीरेंद्र कुमार वर्मा का 0 अंकेश का 0 शिवराम का 0 विकुल कुमार
देवप्रभात समाचार मुन्शीगंज अमेठी