सुल्तानपुर(आशुतोष चतुर्वेदी)-जिलाधिकारी ने झंडी दिखाकर किया रवाना

*जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में कौशल सतरंग कार्यक्रम के अन्तर्गत कौशल विकास योजना के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।*

            सुलतानपुर 26 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में पूर्वान्ह 10ः30 बजे कौशल सतरंग कार्यक्रम के अन्तर्गत कौशल विकास योजना के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 
            जिलाधिकारी ने कहा कि इस एलईडी मोबाइल वैन द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक व एलईडी मोबाइल वैन के माध्यम से कौशल सतरंग कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार हेतु एलईडी वैन सुलतानपुर से बरौसा सरदार पटेल इण्टर कालेज गेट पर कार्यक्रम करते हुए दियरा पुल होते हुए लम्भुआ सर्वोदय इण्टर कालेज गेट जायेगी। वहाँ से सुलतानपुर रोड पर दूबेपुर ब्लाक गेट पर कार्यक्रम करते हुए अमेठी रोड पर धम्मौर बाजार में हनुमान मन्दिर के सामने कौशल विकास कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करेगी। 
            इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल, जिला प्रबन्धक कौशल विकास मिशन ओंकार नाथ तिवारी एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। 
-----------------------------------

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय