कुड़वार(शिवप्रकाश तिवारी)-अबैध तमंचे के साथ पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
_*अवैध तमंचा के साथ पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार*_
~----------------------------------------~
*पत्रकार शिव प्रकाश तिवारी*
*__________________________*
*_कुड़वार/सुल्तानपुर.._*
_पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु प्रचलित अभियान ऑपरेशन अंकुश के तहत शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा व क्षेत्राधिकारी नगर शतीश चन्द्र शुक्ला के कुशल निर्देशन में कुड़वार थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डे़य के कुशल नेतृत्व में चेकिंग के दौरान चेकिंग टीम उ0नि0 जितेंद्र सिंह का0 शशिभान के साथ चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर शातिर अपराधी जहीर पुत्र जलील निवासी फिरोजपुर कला को ग्राम बांसी तिराहे के पास से एकअवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस जिंदा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध बरामदगी के आधार पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट केअभियोग में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है_।