कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-नारी सुरक्षा के तहत महिला हेल्प डेस्क का हुआ शुभारंभ
*थाना सराय अकिल में मिशन शक्ति नारी सुरक्षा के तहत महिला हेल्प डेस्क का हुआ लोकार्पण*
*कौशाम्बी* ....महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शासन ने सभी थानों मे महिला डेस्क का शुभारंभ किया है|महिलाएं अपनी समस्याएं इस डेस्क मे लिखित व मौखिक रुप से बताएंगी पुलिस उस पर तत्काल कार्यवाही करेगी |थाना सराय अकिल परिसर मे सुक्रवार को मिशन शक्ती नारी सुरक्षा के तहत नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया |इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि *विधायक चायल संजय गुप्ता* ने फीता काटकर महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ करते हुए कहा कि देश मे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ का आवाहन किया ,प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न योजना प्रदेश में लागू किया है और महिला सशक्ति का आयोजन किया गया हमारे देश की बेटियों ने हर कार्य करने में तैयार होकर देश का नाम रोशन कर रही हैं आज दिन सुक्रवार को माननीय मुख्यमंत्री जी ने पूरे प्रदेश में महिला डेस्क सुरक्षा मिशन शक्ति का लोकार्पण करवाया गया ।
*एसडीएम चायल ज्योति मौर्या* ने महिलाओं एवं छात्राएं को सम्बोधित करते हुआ कहा महिलाओं को बृद्धा पेंशन, व समाज मे सर उठाकर जीने का हक मिल चुका है |किसी डरने की आवश्यकता नही है |अविवाहित बेटियों को पैत्रिक सम्पति मे हक मिल गया है |पिता के न रहने पर बेटी का नाम बतौर वारिश भाईयों साथ दर्ज किया जाता है |बेटियों की शिक्षा के सरकारी सुविधाए दी जा रही |बैंक लोन भी मुहैया कराता है |स्कूल आने जाने वाली छात्राए डरे न यदि कही कोई समस्या आती है तो पुलिस को सूचना दें , एस डी एम ने कहा सरकार बेटियों की सुरक्षा को लेकर विशेष चिंतित है | बेटियां चिंता न करे सरकार उनकी सुरक्षा के लिए हर मोड़ पर तैयार है |
*क्षेत्राधिकारी चायल डॉ कृष्ण गोपाल सिंह* ने कहा माननीय मुख्यमंत्री योगीनाथ जी के द्वारा चलाई गई महिला डेस्क के बारे में बताते हुए कहा कि अगर किसी भी बेटियों ,बहनों ,माताओ को किसी प्रकार की समस्या आती है तो तत्काल महिला हेल्प डेस्क में संपर्क कर बिना भय के अपनी समस्या को अवगत करे उनकी समस्याओं को तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जाएगा ।
*थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने कहा कि मेरी बहन बेटियां माताओ को कोई दिक्कत होती है तो मेरे मोबाइल नम्बर 9454403769 पर सूचना दे आपके समस्याओं को दूर करने के लिए मैं और मेरी पुलिस कटिबद्ध है*