कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-हाई टेन्सन तार की चपेट में आने से महिला की मौत, नातिन हु जख्मी
*हाईटेंशन तार की चपेट में आने से महिला की मौत नातिन झुलसी*
*विद्युत उपखंड केंद्र सिराथू क्षेत्र का मामला*
*कौशांबी* सिराथू तहसील क्षेत्र के मलाक पिंजरी गांव के मजरा चकिया में झूलती विद्युत तार की चपेट में मां और नातिन आ गई है जिससे झुलस कर मां की मौके पर मौत हो गई है और नातिन गंभीर रूप से झुलस गई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही गंभीर रूप से झुलसने के बाद मौत पर मां के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों का मजमा लग गया है और लोगों ने इस हादसे के पीछे विद्युत अधिकारी को दोषी ठहराया है समाचार लिखे जाने तक विद्युत विभाग ने इस हादसे की जिम्मेदारी नहीं ली है और अभी तक किसी दोषी पर कार्यवाही नहीं की है
घटनाक्रम के मुताबिक सिराथू तहसील क्षेत्र के मलाक पींजरी गांव के मजरा पितंबर पुर निवासी श्याम कली उम्र लगभग 50 वर्ष पत्नी बद्री प्रसाद अपनी नातिन रश्मि के साथ शुक्रवार की सुबह खेतों की ओर जा रही थी वह जैसे ही गांव से कुछ आगे चकिया मजरा तक पहुँची थी की विद्युत हाईटेंशन की तार झूल रही थी जिसे वह देख नहीं सकी और अचानक मां और नातिन हाईटेंशन विद्युत तार में चिपक गई विद्युत हाईटेंशन तार में चिपक जाने से मां और नातिन दोनों गंभीर रूप से झुलस गयी हैं और मौके पर ही माँ की मौत हो गई है और उसकी नातिन गंभीर रूप से घायल है घायल नातिन को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है