कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-महिलाओं का जागरूक होना बहुत जरूरी

*लोगों को जगाने के लिए महिलाओं का जागरूक होना जरूरी--एसडीएम*

*सिराथू तहसील परिसर में महिला डेस्क का हुआ उद्घाटन*

*अझुवाकौशाम्बी* सिराथू तहसील परिसर में महिला हेल्पडेस्क का शुभारंभ शनिवार 24 अक्टूबर को मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने किया इस मौके पर एसडीएम राजेश श्रीवास्तव सहित तहसील के समस्त स्टाफ और तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने कहा महिलाओं की सुरक्षा प्रथम प्राथमिकता है सशक्तिकरण से तात्पर्य किसी व्यक्ति की इस क्षमता से है कि जिससे उसमें यह योग्यता आ जाती है कि वह अपने जीवन से जुड़े सभी निर्णय स्वयं ले सके लोगों को जगाने के लिए महिलाओं का जागरूक होना जरूरी है महिला हेल्पडेस्क के बारे में बताया कि महिलाओं के द्वारा किए गए फोन को सर्वप्रथम रिसेप्शन पर नियुक्त कर्मचारी अटेंड करेगा उसके बाद शिकायतकर्ता का विवरण कंप्यूटर में फीड किया जाएगा 
उपजिलाधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र को स्कैन कर कंप्यूटर फोल्डर में फीड किया जाएगा जिसका एक टोकन नंबर होगा जो कि शिकायतकर्ता वह जांच अधिकारी को दिया जाएगा प्रार्थना पत्र को रिकॉर्ड के रूप में सुरक्षित रखा जाएगा इस पर सील मोहर लगाई जाएगी उसके बाद शिकायतकर्ता को उसके प्रार्थना पत्र की प्राप्त की रसीद दी जाएगी जिस पर टोकन नंबर लिखा होगा टोकन पर्ची में समस्त जानकारी दर्ज होगी वही रिसेप्शन द्वारा थाना प्रभारी व बीट प्रभारी को शिकायतकर्ता के बारे में अवगत कराया जाएगा।।वही मुख्य अतिथि अनीता त्रिपाठी ने लोगों से मुखातिब होते कहा बच्चे और बच्चियों में भेद न करने की सलाह दी उन्होंने कहा कि महिला डेस्क में लड़कियां और महिलाएं अपनी समस्याओं का बड़ा जल्द समाधान पाएंगी इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का स्वावलंबन सुरक्षा,सम्मान के लिए विशेष अभियान मिशन शक्ति के तहत समाधान मिल जाएगा।

*अनित कुमार दुबे मण्डल ब्यूरोचीफ देवप्रभात समाचारपत्र कौशाम्बी मण्डल प्रयागराज*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय