बल्दीराय(आशुतोष चतुर्वेदी)-महिला की पुस्तैनी जमीन पर हो रहा कब्जा
महिला की पुश्तैनी बाग पर दबंग कर रहा है जबरन निर्माण,
उक्त बाग पर माननीय न्यायालय का है स्थगन आदेश।
बल्दीराय/सुल्तानपुर
पीड़ित महिला ने उप जिलाधिकारी बल्दीराय को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।उप जिलाधिकारी ने न्यायालय के स्थगन आदेश की अवहेलना करते हुए दबंग प्रधान को निर्माण करने की दे दीअनुमति ।
पीड़ित महिला की बाग की पैमाइश में राजस्व महकमा कर रहा है खेल।
पीड़ित महिला ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से न्यायालय के आदेश का अनुपालन करवाए जाने की मांग। मामला हलियापुर थाना क्षेत्र के उसकामऊ गांव का।