लखनऊ(विपिन सिंह)।पूर्वी यूपी में बारिश के साथ बढ़ेगी ठण्डक
पूर्वी यूपी मैं बारिश की संभावना के साथ बढ़ेगी ठण्ठक ......
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में पारा और गिरने की संभावना जताई है. इसका असर कड़ाके की ठंड में तब्दील हो सकता है. लखनऊ में 30 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहा. अगले एक हफ्ते में इसमें 2 डिग्री तक की कमी आ सकती है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में एअर प्रेशर एरिया विकसित होने की वजह से पश्चिम बंगाल, असम, बिहार के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.
एनसीआर क्षेत्र में भी बढ़ेगी ठंड
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक,दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा में ठंडी का प्रभाव बढ़ सकता है. अगले महीने दीपावली तक दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ जाएगी. 15 नवंबर को दीपावली का त्योहार, जबकि इसके इसके एक सप्ताह के भीतर छठ का त्योहार मनाया जाएगा. कुल मिलाकर छठ और दीपावली त्योहार मनाने के दौरान दिल्ली में ठीक-ठाक ठंड हो रही हो ।