सुल्तानपुर(आशुतोष चतुर्वेदी)-संसद मेनका गांधी ने जनता दर्शन के माध्यम से सुनी समस्याएं

*सांसद मेनका गांधी ने जनता दर्शन के माध्यम से शिकायतों को सुना*


*अधिकारियों को फोन कर तत्काल समाधान के लिए कहा*



सुलतानपुर-पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर अपराह्न तीन बजकर दस मिनट पर अलीगंज पहुँचने पर भाजपा नेताओं पूर्व जिला महामंत्री शशिकान्त पांडे, भाजपा नेता संदीप सिंह, विजय सिंह रघुवंशी, विनोद सिंह, बृजेश वर्मा, बाबी सिंह ,रूपेश जायसवाल, रामचन्द्र दूबे, संतोष दूबे एवं अवधेश दूबे आदि ने गर्मजोशी से स्वागत किया।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी अलीगंज से सीधे पूर्व जिला महामंत्री संजय सिंह सोमवंशी के भाभी के निधन पर शोकसंवेदना प्रकट करने उनके आवास दरियापुर पहुँची  और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और ढाढ़स बंधाया। तत्पश्चात श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर आवास पर पहुंचकर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात की। सांसद मेनका संजय गांधी ने जनता दर्शन के माध्यम से 1 दर्जन से अधिक आये हुए फरियादियो की शिकायत सुनी और अधिकारियों को फोन कर तत्काल समाधान के लिए कहा। सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि मैं माँ के रूप में आप सबकी मदद व सेवा करने आती हूँ। मैं दिल्ली में रहती हो फिर भी मेरा मन संसदीय क्षेत्र के लोगों के जीवन में खुशहाली लाने में लगा रहता है। मैं वहा भी दूरभाष के माध्यम से सेवा करती रहती हूँ।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय