सुल्तानपुर(शिव प्रकाश तिवारी)-ठेका देने के बाद पैमाइश करना भूले अफसर

*ठेका देने के बाद पैमाइश करना भूले अफसर-कैसे पड़े नदी में जाल*

*नदी की सीमा निर्धारित नही होने पर बनी तनावपूर्ण स्थिति*

सुल्तानपुर।ठेका मिलने के बाद भी नदी में जाल डालना मुश्किल हो रहा है ।लंभुआ तहसील का प्रशासन नदी का ठेका एलाट करने के बाद उसकी पैमाइश करना भूल गया ।ठेकेदार प्रमाण पत्र लेकर घूम रहे हैं ।जब वह नदी के किनारे जाते हैं तो वहां विवाद की स्थिति बन जाती है ।दूसरा पक्ष हमलावर हो जाता है।पता चला है कि मत्स्य जीवी सहकारी समिति कमनगढ़ भी दर दर भटकने को मजबूर है।
साढ़े नौ- पांच किलोमीटर आदि की सीमा में गोमती नदी में शिकार करने के लिए ठेके की नीलामी मिली।लेकिन लंभुआ तहसील के अधिकारियों की उदासीनता के कारण प्रतिदिन ठेकेदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। नदी का सीमांकन नहीं होने के कारण राजस्व कर्मी भी उन्हें अपनी उंगलियों पर नचा रहे हैं। फिलहाल पीड़ितों की सुनवाई के लिए कोई तैयार नहीं है। ठेकेदार प्रमाण पत्र लेकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं।इधर विवाद की संभावना बनने पर पुलिस को भी मुसीबत आनी तय है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय