कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-रेलवे कर्मचारी की पत्नी को मिली धमकी,थाना बारा में दर्ज हुई रिपोर्ट
*रेलवे कर्मचारी की पत्नी को कट्टा सटाकर मुकदमा वापस लेने की मिली धमकी....थाना बारा में दर्ज हुई FIR*
प्रयागराज थाना बारा ,उमापुर निवासी लीला देवी मिश्रा को 2 अज्ञात लोगों ने शाम 7 बजे गाव में ही कनपटी पर कट्टा सटाकर धमकी दिया कि मयंक मिश्रा के विरुद्ध मुकदमा उठा लो नही तो गोली मार दी जाएगी।जिस संदर्भ में बारा थाना में 452,504,506 आई. पी. सी. धाराक तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।लीला देवी मिश्रा का उनके पति से विवाद चल रहा है और कुछ महीने पहले ही अपने पति मोती लाल मिश्रा व दूसरी अवैध पत्नी व बेटे मयंक मिश्रा, साक्षी मिश्रा व अन्य के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज वह दूसरी शादी किए जाने के विरुद्ध सिविल लाइंस प्रयागराज में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।उक्त मुकदमे में पीड़िता लीला देवी मिश्रा ने एसएसपी प्रयागराज को शपथ पत्र देकर बयान दिया था कि पति मोतीलाल मिश्रा की अवैध दूसरी पत्नी संध्या मिश्रा व उसके बेटे मयंक मिश्रा व अन्य ने उसे गाली गलौज कर लात घुसा से मारा था जिससे उसे गंभीर चोटें आई थी ।पीड़िता लीला देवी मिश्रा का आरोप है कि उनके पति मोती लाल मिश्रा कार्मिक विभाग रेलवे प्रयागराज मंडल में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात हैं जो अपने रसूख के दम पर धमकी दिलवाकर अपनी अवैध संतान मयंक मिश्रा व अन्य को बचाना चाहते हैं।
*अनित कुमार दुबे मण्डल ब्यूरोचीफ देवप्रभात समाचारपत्र कौशाम्बी मण्डल प्रयागराज*