हरदोई(अशोक कुमार)-किसान के बेटे का हुआ चयन, खुसी
किसान के बेटे का डिप्टी एसपी पद पर हुआ चयन
परिजनों समेत पूरे ग्रामीणों, मित्रों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर
गांव पहुंचने पर ढोल-नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत
अशोक कुमार ब्यूरो चीफ
देवप्रभात समाचारपत्र हरदोई
कछौना/हरदोई। विकास खंड कछौना की ग्रामसभा त्योरी मतुवा के ग्राम मतुवा निवासी किसान रामबाबू के पुत्र राजकमल का चयन डिप्टी एसपी पद पर हुआ है। राजकमल गांव पहुंचने पर सहपाठी, शुभचिंतक, ग्रामीणों व भाजपा पदाधिकारियों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। राजकमल सबका प्यार व स्नेह पाकर अभिभूत हो गए।उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से इस मुकाम पर पहुंचा हूं। उन्होंने युवा साथियों से कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है, आप मेहनत से अपने लक्ष्य को पा सकते हैं। राजकमल की सफलता पर सभी ने खुशी जताई।
बताते चलें कि मतुवा निवासी राजकमल के पिता साधारण किसान हैं। राजकमल हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा पीबीआर इंटर कॉलेज गौसगंज से की। स्नातक लाला हरीराम डिग्री कॉलेज कुकुही कछौना से की और परास्नातक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ से किया। जिसमें बेहतर प्रदर्शन के चलते उन्हें गोल्ड मेडल भी मिला। उन्होंने पीसीएस की परीक्षा में पहली बार प्रतिभाग किया, उनका चयन डिप्टी एसपी सीओ पद पर हुआ है। इस सफलता का श्रेय वह माता-पिता, गुरुजन व सहपाठियों को देते हैं। कछौना चौराहे से गांव तक ढोल के साथ फूल मालाओं से शुभचिंतक मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, लालता सिंह, अमित सिंह, अनूप सिंह, सौरभ शुक्ला, रमेश कुमार उर्फ पिंटू, अनिल द्विवेदी, राम प्रकाश श्रीवास्तव, योगेंद्र कुमार, अजय कुमार कठेरिया, रजनीश निवासी बरवा, मो नईम, प्रशांत गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता पीडी गुप्ता,सोसायटी अध्यक्ष गंगा प्रसाद मौर्य आदि गणमान्य नागरिकों व ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।