कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-शार्ट सर्किट से लगी आग

*हाईटेंशन विद्युत प्रवाह के शॉर्ट सर्किट से धान के खलिहान में लगी आग हुआ लाखो का नुकसान*

*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अझुवा वार्ड नं 4 मढियामई रसूलपुर में खलिहान में लगी आग,फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग में पाया काबू!
 
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 4 मढिया मई में धान के खलिहान जिसमे घूरेलाल पुत्र अलोपी कि 1 बीघे का धान कटा हुआ रखा था वीरेंद्र पुत्र होरीलाल लाल का लगभग 10 कुंतल कूटा हुआ धान लगभग रखा था 10000 पूरा पैरा ग्रामीणों का रखा हुआ था

 हाईटेंशन तार की चिंगारी से रामकिशन पुत्र जगदेव के 10 बीघे का पैरा होरी लाल पुत्र देशराज ओमप्रकाश पुत्र राजारा आदि किसानों का बिना कूटा हुआ धान रखा था अचानक दोपहर लगभग 2 बजे  के खलिहान के ऊपर  से गुजरने वाली हाईटेंशन तार से पेड़ों की डाल छू जाने से चिंगारी उठने लगी देखते ही देखते पूरे खलिहान में आग लग गई आग इतनी विकराल थी कि पास खड़ा हरा आम के पेड़ भी जलने लगा था, 

सूचना पाकर फायर ब्रिगेड कर्मी रामबाबू अग्रहरी  हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में दिग्विजय सिंह रामचंद्र सरोज आदि मौके पर पहुंचकर आग में काबू पाने का प्रयास किया वह तो भला हो ग्रामीणों का उसी समय नव दुर्गा का विसर्जन हो रहा था दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने वालों को आग लगने की जानकारी हुई भागकर मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में सहयोग किया जिस पर किसी प्रकार से आग बुझाने में सफलता मिल गयी।तब तक पूरे खलिहान में रखा पैरा(पुवाल) धान की कटी हुई फसल जलकर खाक हो गयी।।

*अनित कुमार दुबे मण्डल ब्यूरोचीफ देवप्रभात समाचारपत्र कौशाम्बी मण्डल प्रयागराज*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय