कौशाम्बी जनपद की पांच प्रमुख खबरे रिपोर्ट अनित कुमार मण्डल ब्यूरो
कौशाम्बी जनपद की पांच प्रमुख खबरे
रिपोर्ट अनित कुमार मण्डल ब्यूरो प्रयागराज
1
*झोलाछाप डॉक्टरो की क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग मेहरबान*
*आए दिन जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के यहां हो रही है मौत विवश रह गए मुख्य चिकित्सा अधिकारी*
*संविदा कर्मी झोलाछाप डॉक्टर को राहत देने के नाम पर कर रहा है बड़ी वसूली संविदा कर्मी मुख्य चिकित्सा अधिकारी का बताया जाता है नजदीकी*
*कौशाम्बी।**जिले में स्वास्थ्य विभाग के रहमों करम पर झोलाछाप चिकित्सक पल रहे हैं आए दिन गलत इलाज के चलते मरीजों की मौत होती है लेकिन मौत के बाद भी क्लीनिक नर्सिंग होम सील नहीं किए जाते हैं और जिन क्लीनिक और नर्सिंग होम को पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यकाल में सील किए गए थे उन्हें भी खोल कर चिकित्सक फिर से इलाज करना शुरू कर दिए हैं। सील किए गए नर्सिंग होम में फिर से इलाज शुरू किए जाने के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी विवश दिखाई पड़ रहे हैं। जहां फिर वही पुराना खेल चालू है इलाज में मरीजों से धन दोहन करना लापरवाही के चलते मरीजों की मौत हो जाना अब आम बात हो गई है।
मंझनपुर मुख्यालय के चार नर्सिंग होम में मरीजों की लगातार मौत हो चुकी है। इसी तरह झोलाछाप डॉक्टरों के यहां इलाज में मरीजों की मौत का खेल बेखौफ तरीके से खेला जा रहा है म्योहर गांव के एक अशिक्षित कम पढ़े लिखे भौकाली चिकित्सक के क्लीनिक में इलाज के दौरान लापरवाही के चलते मरीज की मौत हो चुकी है लेकिन अभी तक वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम वहाँ नहीं पहुंची है।
यही स्थिति कड़ा क्षेत्र के ताज मल्लाहन के एक चिकित्सक का है जहाँ मामूली इलाज में मरीज की मौत हो चुकी है, इसके पहले गुवारा चौराहे के पास एक क्लीनिक में भी कई मरीज की मौत हो चुकी है, सैयद सरावा के क्लीनिक में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो चुकी है, मौत के बाद एक डॉक्टर जेल भी भेजा गया सील क्लीनिक का ताला तोड़कर फिर इलाज शुरू है। मनौरी कस्बे के भी एक कम पढ़े लिखे डॉक्टर का क्लीनिक सील हुआ था डॉक्टर जेल भी गया है लेकिन सरकारी सील तोड़ कर चिकित्सक ने फिर इलाज शुरू कर दिया है, दुबरा चौराहे पर भी दो महीने पूर्व इलाज के दौरान मरीज की मौत हो चुकी है, समदा चौराहे के एक नर्सिंग होम में भी इलाज के दौरान बीते दिनों मौत हो चुकी है। इन अस्पतालों के डॉक्टर के पास डिग्री नही है लेकिन बेखौफ तरीके से क्लीनिक और नर्सिंग होम का संचालन हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे दिन एसी में बैठ कर मौज कर रही है। क्लीनिक और नर्सिंग होम में चिकित्सकों की लापरवाही के बाद मरीजों के इलाज में मौत के यह तो कुछ उदाहरण है।
जिले में इलाज के नाम पर मरीजों की मौत का खेल बेखौफ तरीके से कम पढ़े लिखे चिकित्सकों द्वारा खेला जा रहा है लेकिन कार्यवाही के नाम पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मौत के सौदागर चिकित्सकों के बचाव में खड़े दिखाई पड़ते हैं। वर्तमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यकाल में अभी तक एक भी चिकित्सक गिरफ्तार होकर जेल नहीं गया है। विभागीय उदासीनता के चलते मौत के सौदागर चिकित्सकों के हौसले बुलंद हैं चर्चाओं पर जाएं तो स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मी द्वारा झोलाछाप डॉक्टर को राहत देने के नाम पर बड़ी वसूली की जा रही है। यह संविदा कर्मी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नजदीकी बताया जाता है बीते कई वर्षों से जिले के अवैध क्लीनिक अवैध नर्सिंग होम से वसूली का जो यह खेल कुछ वर्ष पूर्व शुरू हुआ है इस बीच कई मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदल गए हैं लेकिन अवैध वसूली का खेल नहीं बंद हो सका है। जिले के अवैध नर्सिंग होम और क्लीनिक के मामले में शासन ने उच्च स्तरीय जांच कराई तो जिम्मेदारों की जहां कलई खुलेगी वही उन पर कठोर कार्यवाही होना तय है।
*मरीजों के मौत के बाद गायब कर दिए जाते हैं इलाज के अभिलेख*
*कौशाम्बी।**जिले के नर्सिंग होम और क्लीनिक में मरीजों की मौत के बाद क्लीनिक नर्सिंग होम में इलाज के अभिलेख और रजिस्टर ही गायब कर दिए जाते हैं जिसके चलते स्वास्थ विभाग के अधिकारी जांच के नाम पर इन्हें बचाने का भरसक प्रयास करते हैं यदि इन क्लीनिक और नर्सिंग होम में बीते एक वर्ष में मरीजों के किए गए इलाज के रजिस्टर और अभिलेखों का बारीकी से जांच करा लिया जाए तो जहां क्लीनिक और नर्सिंग होम संचालक जेल के सलाखों में होंगे वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का भी शासन विरोधी कारनामा उजागर होगा।
2
*गांजा बरामदगी में भांग ठेकेदार को बचाने की पुलिस ने पूरी कहानी गढ़ दी*
*कड़ा धाम पुलिस का भी खेल निराला सेल्समैन को जेल गांजा माफिया को क्लीनचिट*
*पुलिस का यह खेल बिगत कई दशक से चल रहा है जिससे जिले में गांजा की बेखौफ बिक्री नहीं रुका रही*
*कौशांबी* सिराथू सर्किल क्षेत्र के कड़ा धाम कोतवाली पुलिस का भी खेल निराला है कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कड़ा स्थित भांग की दुकान से गांजा बिक्री की जानकारी पर कड़ा धाम कोतवाली पुलिस ने भांग ठेके से रंगे हाथ दुकान के सेल्समैन को गांजा के साथ पकड़ा है और गांजा पकड़ने के बाद पुलिस ने सेल्समैन को जेल भेज दिया है
अब कड़ा धाम कोतवाली पुलिस का इसमें भी खेल हो गया है और गांजा बरामदगी में भांग ठेकेदार को बचाने की पूरी कहानी गढ़ दी है जबकि कड़ा धाम पुलिस ने भांग ठेका से ठेकेदार के सेल्समैन से गांजा बरामद किया है और जब भांग ठेके में खुलेआम गांजा की बिक्री होती है तो उसका सेल्समैन ही क्या इस संगठित अपराध का दोषी है भांग ठेकेदार क्या इस गांजा बिक्री में दोषी नहीं है
आखिर उन्हें कड़ा धाम पुलिस ने इस गांजा की बरामदगी में क्यों नहीं शामिल किया है पुलिस का यह खेल बिगत कई दशक से चल रहा है जिससे जिले में गांजा की बेखौफ बिक्री नहीं रुका रही है कड़ा धाम पुलिस के इस खेल पर आला अधिकारियों ने जांच कराई तो कड़ा धाम पुलिस पर कार्रवाई होना तय है
भांग के ठेके से गांजा बरामद की घटना को 2 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आबकारी विभाग ने भांग ठेकेदार पर कार्यवाही नहीं की है आबकारी विभाग की उदासीनता से गांजा बिक्री में आबकारी विभाग की भी संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता आबकारी विभाग के भी कारनामे को आला अधिकारियों को संज्ञान लेना होगा और भांग ठेके से गांजा बिक्री और सेल्समैन के पकड़े जाने के मामले में आबकारी निरीक्षक के कारनामों को संज्ञान लेकर इन पर भी कठोर कार्यवाही करनी होगी तभी जिले से संगठित अपराध की जड़ तोड़ी जा सकती है वरना जिले में संगठित अपराध फलते फूलते रहेंगे
3
*भारी मात्रा में गांजा बरामद सरगना की तलाश*
*कौशांबी* जिले की पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है बरामद गांजा की कीमत लाखों में बताई जाती है गांजा तस्करी में लिप्त गांजा सरगना फरार है जिसकी तलाश में एसओजी पुलिस जुटी है
भारी मात्रा में गांजा सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है बताया जाता है कि गांजा तस्करी में कौशांबी के कुछ लोग दूसरे प्रदेश में लिप्त थे और दूसरे प्रदेश की पुलिस ने गांजा सप्लाई के आरोप में कौशाम्बी के तस्करों को जेल भेज दिया है जिस पर दूसरे प्रदेश से बड़ी तादाद गांजा लेकर उनके परिजनों द्वारा में कौशांबी गांजा लाया गया था इसकी भनक पुलिस को लग गई लेकिन इसके पहले ही गांजा तस्करों ने कई बोरा गांजा की बिक्री कर दी है लेकिन फिर भी पुलिस के हाथ बड़ी मात्रा में गांजा लग गया है गांजा बरामदगी का खुलासा कल पुलिस कर सकती है
3
*तेज रफ्तार बाइक सवार ने वृद्ध को मारा टक्कर हालत गंभीर*
*चरवा कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के उदाथू गढ़वा गांव के लल्लू विश्वकर्मा पुत्र स्व रामनारायण उम्र 50 वर्ष साइकिल से अपने भतीजी को जलालपुर गांव भेज कर वापस गांव लौट रहे थे जैसे ही वह काजू पानी टंकी के पास पहुँचे थे कि तभी तेज रफ्तार बाइक से चिंगु पुत्र अज्ञान गांव रामदयाल पुर ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गए हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने लल्लू को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर हालत नाजुक बताई जा रही हैं मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है
*अनित कुमार दुबे मण्डल ब्यूरोचीफ देवप्रभात समाचारपत्र कौशाम्बी मण्डल प्रयागराज*