सुल्तानपुर(आशुतोष चतुर्वेदी)-अपनी ही बेटी की मौत के केश में दोषी ठहराये गए जेल में निरुद्ध बन्दी की तबियत बिगड़ी हुई मौत

ब्रेकिंग न्यूज:-
*अपनी ही बेटी की मौत के केस में दोषी ठहराये गये जेल में निरुद्ध बन्दी की तबियत बिगड़ी,हुई मौत*

*पहले दोषियों ने पूर्व सपा विधायक अरुण वर्मा व उनके समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए किया था नामजद,पुलिस रिपोर्ट में मिली थी क्लीनचिट*
---------------------------------------------
सुलतानपुर। अपनी ही बेटी की मौत के केस में दोषी ठहराये गये जिला कारागार में निरुद्ध बन्दी राजेंद्र सिंह की हुई मौत, जिला न्यायालय से करीब एक वर्ष पूर्व राजेंद्र सिंह व उसकी पत्नी को 10-10 वर्ष के कारावास की सुनाई गई थी सजा, मृतक के पुत्र को सुनाई गई थी तीन वर्ष के कारावास की सजा, जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के चोरमा का रहने वाला था मृतक बन्दी, मिली जानकारी के मुताबिक काफी समय से राजेंद्र की तबियत चल रही थी खराब, कल शाम को तबियत बिगड़ने पर जेल अस्पताल से रिफर कर जिला अस्पताल में कराया गया था इलाज के लिए भर्ती, जिला अस्पताल में तबियत बिगड़ने पर हुई मौत, मृतक राजेंद्र के शव को पोस्मार्टम के लिये पुलिस ने लिया कब्जे में, 11 फरवरी 2017 को जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में हुई थी घटना, कोर्ट ने मृतका के माता -पिता व भाई को आत्महत्या के दुष्प्रेरण से जुड़े आरोप में ठहराया था दोषी, इसी मामले में दोषसिद्ध ठहराये गये मृतका के परिजनों ने पूर्व सपा विधायक अरुण वर्मा व उनके समर्थकों पर हत्या सहित अन्य गम्भीर आरोप लगाते हुए दर्ज कराया था मुकदमा, हालांकि विवेचना में पुलिस ने दी थी विधायक व अन्य आरोपियों को क्लीन चिट।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय