कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-जिलाधिकारी ने किया मेले का निरीक्षण
*मंझनपुर दुर्गा मंदिर के मेले में पहुंचे जिला अधिकारी मेले का किया निरीक्षण*
*कौशांबी* नवरात्र के 9 दिन बाद नवमी को मंझनपुर स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर में विशाल मेले का आयोजन होता है इस आयोजन में व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह पहुँचे और मेला भ्रमण कर उन्होंने मेला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
गौरतलब है कि नगर पंचायत मंझनपुर स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर के पास कुंवार के नवरात्रि के नवमी के दिन विशाल मेले का आयोजन सैकड़ो वर्षों से होता है मेले में आसपास के तमाम गांव के ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे बूढ़े शामिल होते है और मेले का आनंद उठाते हैं मेले में आयोजकों के सहयोग से सैकड़ों दुकानें लगती है झूला आदि की भी ब्यवस्था मेले में होती है नवरात्र के पर्व पर 9 दिनों तक मंझनपुर के प्राचीन दुर्गा मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लगता है और मां दुर्गा की पूजा अर्चना यज्ञ अनुष्ठान कर भक्त मां की भक्ति में लीन रहते हैं