सुल्तानपुर(शिव प्रकाश तिवारी)-सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने की शिकायत

*_सड़क सीमा में निर्माण को लेकर लोगों ने थाने पर किया शिकायत._*
 *_पुलिस ने निर्माण कार्य को कराया बंद_*
~------------------------------------------~
*_सुल्तानपुर..._*
 _जिला मुख्यालय से हलियापुर को जाने वाले मार्ग पर ब्लाक मोड़ पर सड़क सीमा में निर्माण को लेकर आसपास के लोगों ने शिकायत थाने पर की है।_ _शिकायतकर्ताओं का कहना है कि सड़क सीमा पर निर्माण वैधानिक रूप से गलत है।_ _निर्माणकर्ताओं का कहना है कि अपनी स्वामित्व की भूमि पर निर्माण हो रहा है।लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सड़क सीमा 65 फिट छोड़कर ही निर्माण का अधिकार है।शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।_

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय