अमेठी(सचिन यादव)-सामाजिक स्तर की समस्याओं को लेकर की गई बैठक
*सामाजिक स्तर की समस्याओं को लेकर की गई बैठक*
अमेठी = अखिल भारतीय उत्तर
प्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सौम्य मिश्र की उपस्थिति में की बैठक बैठक में सामाजिक स्तर पर होने वाली समस्याओं की बात की गई बैठक को संबोधित करते हुए अमेठी जिला अध्यक्ष सौम्य मिश्र ने जिले में दिन-प्रतिदिन हो रहे आपराधिक मामलों तथा पत्रकारों के साथ हो रही बदतमीजी यों की बात की इसके बाद वहां उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों ने अपने अपने भाव प्रकट किए सौम्य मिश्र ने पत्रकारों को भारत का स्तंभ बताया और कहा कि पत्रकारों की वजह से ही हमें अपने समाज में हो रही अच्छी ओमपुरी घटनाओं का ज्ञान होता है तथा हम पत्रकारों के साथ हैं एवं यथाशक्ति उनकी मदद भी करेंगे
मौके पर सौम्य मिश्र के साथ, कुलदीप पांडे, शिवकुमार मिश्र, जय सिंह यादव, समेत अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे ।