केकौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)नारी शक्ति पर हुआ कार्यक्रम
*नारी शक्ति पर वृद्ध आश्रम पर कार्यक्रम आयोजित*
*कौशांबी* उत्तर प्रदेश सरकार की महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित रखने की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति का कार्यक्रम आज जनपद मुख्यालय की ओसा स्थिति वृद्धा आश्रम में संचालित किया गया और इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए कितनी गंभीर है
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के साथ किसी प्रकार के अपराध होने पर महिला शक्ति तुरंत उस पर कठोर कार्यवाही करेगी इस मौके पर वृद्ध आश्रम संचालक आलोक राय अंजू द्विवेदी अजीत कुमार रेखा सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे
*अनित कुमार दुबे मण्डल ब्यूरोचीफ देवप्रभात समाचारपत्र कौशाम्बी मण्डल प्रयागराज*