कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-महिलाएं होंगी सुरक्षित, हुआ महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ

*महिलाएं होंगी सुरक्षित बना करारी थाना में महिला हेल्प डेस्क का हुआ उटघाटन*

*करारी कौशम्बी* करारी थाना मे महिला हेल्फ़ डेस्क का नगर पंचायत के चेयरमैन द्वारा शुभारंभ किया गया है वीडियो कॉलिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम की आज पूरे प्रदेश के थानों में शुरुआत की थी करारी थाना एण्टीरोमियों के प्रभारी गौरव द्विवेदी ने मौजूद सभी महिलाओं को बताया कि आपका अधिकार बहुत है बस अपने अधिकार को आप जानो जैसे कोई मनचले आपको छेड़ते है तो आप 1090 पर कल कर मदद ले सकते है कोई दहेज के लिये प्रताड़ित करता है तो आप पुलिस का सहयोग ले सकते है महिलाएं अपने को कभी कमज़ोर न समझे इसी लिए सभी थानों में महिला डेस्क का उटघाटन किया गया है।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि महिलाएं अपने हक और अधिकार को जाने इसी बीच एक महिला ने कहा कि महिलाएं घर की रंजिश को अपने ऊपर ग़लत आरोप पर भी ध्यान रक्खे किसी को ग़लत फसाना एक महिला का यह अधिकार नही है
इसी बीच थाना प्रभारी अशोक कुमार व एस एस आई राकेश चन्द्र शर्मा करारी कस्बा चेयर मैंन उर्मिला देवी भाजपा नेता संजय जयसवाल ज़िला महामंत्री सांसद प्रतिनिधि श्याम सुंदर भाजपा नेता सभासद बबली देवी महताब अंसारी सभासद मदन जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे

*अनित कुमार दुबे मण्डल ब्यूरोचीफ देवप्रभात समाचारपत्र कौशाम्बी मण्डल प्रयागराज*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय