सुल्तानपुर(आशुतोष उपाध्याय)-एस पी की योजनाओं को अमलीजामा पहना रहे मातहत

*एसपी ने बनाई योजना, मातहत पहना रहे अमलीजामा*

सुल्तानपुर फ्लैश-नगर क्षेत्र में लम्बे अरसे से शातिर चोरो ने डाल रखा है डेरा,नगर क्षेत्र के भीड़ भाड़ इलाको से दर्जनों मोटरसाइकिल को किया है रफू चक्कर,लगातार *जिला अस्पताल,दीवानी,तहसील* परिसर से मोटरसाइकिल हो रही है चोरी, इन शातिर चोरो पर लगाम कसने के लिए पुलिस कप्तान *शिवहरि मीणा* ने बनाई योजना, इन सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर *सिविल ड्रेस* में पुलिस जवानों को किया तैनात,आम जनता जैसे दिखने वाले पुलिस के जवान रख रहे है पैनी नजर,पुलिस कप्तान के इस योजना पर बीते दिन मिली है एक सफलता, जिला अस्पताल परिसर से पकड़ा है *एक शातिर मोटरसाइकिल चोर* अपने कमांडर के निर्देश पर पैनी नजर रखते हुए नगर कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों ने शातिर चोर को पकड़ने में पाई है सफलता, पुलिस कप्तान के इस योजना से आने वाले समय मे खुल सकता है बड़े मोटरसाइकिल चोरो का रैकेट,नगर कोतवाल *भुपेन्द्र सिंह* सिविल ड्रेस में तैनात सभी पुलिस जवानों का कर रहे नेतृत्व, पकड़े गए शातिर चोर से नगर कोतवाली में पूछताछ है जारी,अपराध के प्रति कड़क तेवर रखने वाले कोतवाल भुपेन्द्र सिंह की माने तो जल्द ही *मोटरसाइकिल चोरो के गिरोह* का होगा पर्दाफाश,जादा से जादा चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर इस गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजना ही है हमारा लक्ष्य,नगर कोतवाल ने कहा कि नगर क्षेत्र से इन चोरो का सफाया कर के ही नगर कोतवाली पुलिस बैठेगी चैन से,इन शातिर चोरो की गिरफ्तारी के हमारा खाका है तैयार।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय