अयोध्या(सत्येन्द्र कुमार तिवारी)-रोजगार मेले का आयोजन कल

रोजगार मेलें का आयोजन कल।


अयोध्या। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अयोध्या के तत्वाधान में दिनांक-28 अक्टूबर, 2020 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से राजकीय आई.टी.आई. परिसर, बेनीगंज, अयोध्या में एक रोजगार मेलें का उद्घाटन जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा द्वारा किया जायेगा। रोजगार मेले के कवरेज हेतु इलेक्ट्रानिक, प्रिन्ट एवं सोशल मीडिया के पत्रकार बन्धु सादर आमंत्रित है साथ यहाॅ यह भी अवगत कराना है कि रोजगार मेले के माध्यम से स्थानीय युवा प्रतिभाओ तथा प्रवासी श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराना है रोजगार मेले के आयोजन में उत्तर प्रदेश शासन, आयुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या  एमपी अग्रवाल तथा जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा के विशेष पहल पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी सैमसंग डिस्प्ले प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा प्रतिभाग करेगी। सहायक निदेशक सेवायोजन पद्म वीर कृष्ण ने लोगो से 10 बजे आईटीआई में रोजगार मेले में उपस्थित होने की अपील की है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय