शाहजहांपुर(अनुराग पांडेय)-प्रधान पर गिरी अधिकारियों की गाज

प्रधान पर अधिकारियों की गिरी गाज

देवप्रभात समाचार शाहजहाँपुर/मंडल ब्यूरो चीफ बरेली

 खुदागंज-थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत पच्चड़ में कुछ ग्रामीणों की शिकायत पर  जिला मुख्यालय से अधिकारियों की टीम पहुंची जिसमें प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों  से असंतुष्ट होकर प्रधान की जमकर फटकार लगाई कुछ ग्रामीणों द्वारा  प्रधान के कार्यों से असंतुष्ट होकर मुख्यालय वा जनसुनवाई पर शिकायत की थी जिसको  अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत पच्चड़ का  औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जनता की समस्या सुनी और सन 2017से लेकर 2019  तक  नाली निर्माण  एंव   प्राथमिक विद्यालय बाल पेंटिंग तेतीस हजार रुपये  का वचट वही प्राथमिक विधालय  में प्रधान द्वारा 2 वर्ष में दो बार मिट्टी का भराव दिखाया गया था जिस पर कुछ ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए  शिकायत की थी 

 वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत  पात्रों  को भी  अपात्र  किया गया  मनीषा  पत्नी रिजवान अली  गाजीपुर गुड्डी देवी पत्नी मनोज  धनदेवी पत्नी सुमेर ने  अधिकारियों से मिल कर  प्रधान द्वारा आवास ना दिलाए जाने का  आरोप लगाया प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन की भी धज्जियां उड़ाने में प्रधान ने किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी  निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में कुछ गलियों में पानी के सिवा कुछ दिखाई नहीं दिया 

इस पर जिले से आये जांच अधिकारी गजेन्द्र सिंह व रक्षिका वर्मा ने प्रधान से  नाराजगी जताते हुये जमकर फटकार लगाई

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय