कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-जमकर चली कुल्हाड़ी में तीन लोग हुए घायल,कोतवाल को नही है जानकारी
*कुल्हाड़ी से प्रहार कर तीन लोगों को किया लहूलुहान*
*कोतवाल ने प्राणघातक हमले की घटना से ही अनभिज्ञता ही जाहिर की*
*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बाभन पुरवा गांव में तीन लोगों पर प्राणघातक हमला कर लहूलुहान कर दिया गया है घटना को 20 घंटे से अधिक बीत चुके हैं लेकिन घटना की जानकारी से कोतवाल बार-बार इंकार कर रहे हैं घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है
घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी टेवा अंतर्गत ऊनो ग्राम सभा के मजरा बाभनपुरवा में सोमवार की रात में गांव के ही बड़कू पुत्र शंकर ने राम भजन पुत्र पंचम पासी छेददु की पत्नी और शंभू पर कुल्हाड़ी से वार कर तीनों को घायल कर दिया है घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले की सूचना मंझनपुर कोतवाली पुलिस को घायलों ने दे दी है।
खबर लिखे जाने तक प्राणघातक हमले का मुकदमा मंझनपुर कोतवाली में नहीं दर्ज हुआ है इस संबंध में जब मंझनपुर कोतवाल से बात की गई तो उन्होंने तीन लोगों पर प्राणघातक हमले की घटना से ही अनभिज्ञता जाहिर की है