शाहजहांपुर(अनुराग पांडेय) -नारो से थर्राया इलाका
भारत जिंदाबाद,महबूबा मुफ्ती मुर्दाबाद गूंजे नारे
देवप्रभात समाचार शाहजहाँपुर/मंडल ब्यूरो बरेली
तिलहर -भारत जिंदाबाद,महबूबा मुफ्ती मुर्दाबाद महबूबा पाकिस्तान जाओ के नारों से गूंजा बिरियागंज चौराहा।
आक्रोशित युवकों ने किया पुतला दहन।
पीडीपी सुप्रीमो जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के द्वारा भारत के तिरंगे के विषय में दिए गए अशोभनीय बयान से आक्रोशित नगर के युवाओं ने नगर के बिरियागंज चौराहे तक महबूबा मुफ्ती के पुतले के साथ पैदल मार्च किया।इस दौरान युवाओं ने भारत जिंदाबाद भारत माता की जय के जय घोष लगाए तो बहीं महबूबा मुफ्ती मुर्दाबाद,महबूबा पाकिस्तान जाओ के गगनभेदी नारों से बिरियागंज चौराहे को गुंजायमान कर दिया।नेतृत्वकर्ता सिद्धार्थ गुप्ता ने कहा कि भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी सांसों में बसता है और इसके सम्मान के लिए लाखों भारतीयों ने अपनी जान की आहुति दी तो वहीं जम्मू-कश्मीर में हमारे हजारों सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति देकर इसका सम्मान बनाए रखा है।सिद्धार्थ ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जिस तरह का बयान दिया है उससे उनकी कुंठित मानसिकता उजागर हो रही है लेकिन हम भारतीय ऐसे किसी भी मंसूबे को पूरा नहीं होने देंगे और जरूरत पड़ी तो लहू की आखिरी बूंद तक इस तिरंगे की आन बान शान बचाए रखने के लिए बहा देंगे।युवाओं ने एक स्वर में चेताते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती जैसे किसी भी नेता के इरादे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।राम गोपाल गुर्जर ने कहा कि पाकिस्तानी मानसिकता वाले किसी भी नेता को देश की अखंडता और सुरक्षा में बाधक बनने पर जरूरत पड़ी तो बख्शा नहीं जाएगा।इसके बाद आक्रोशित युवाओं ने महबूबा मुफ्ती के पुतले को आग के हवाले कर दिया।पुतला दहन करने वालों में छात्र नेता सिद्धार्थ गुप्ता कुलदीप गुप्ता ,रितिक गुप्ता मनोज ,अमित ,रिशु,पीयूष,लकी राठौर,सुजल, रामगोपाल,प्रियांशु, सचिन,गौरव, अनमोल, अमन,ऋषि, समीर,,आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।