पीलीभीत(ऋषिपाल)ए डी एम न्यायिक ने किसानों संग की बैठक
*ए डी एम न्यायिक ने ब्लॉक में पराली और धान खरीद के संबंध में प्रधानों और बी डी सी सदस्यों संग की बैठक*
देवप्रभात समाचार/ऋषिपाल मौर्य ब्यूरोचीफ पीलीभीत
विकास खंड बरखेड़ा के मीटिंग हाल में ए डी एम न्यायिक देवेंद्र प्रताप व बरखेड़ा विधायक किशन लाल राजपूत ने विकास खंड के ग्राम प्रधानों एवं बी डी सी सदस्यों संग पराली न जलाने के संबंध में बैठक की बैठक में ए डी एम न्यायिक ने बैठक में आए सभी ग्राम प्रधानों और बी डी सी सदस्यों से सहयोग की अपील की और कहा कि सभी अपने अपने क्षेत्रों में खासतौर से ध्यान दे कि कहीं भी किसी भी व्यक्ति के द्वारा पराली /पताई न जलाई जाए यदि कहीं भी किसी को पराली जलाने की सूचना मिलती है तो उसके बारे में तत्काल एक्शन लें और अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं और साथ ही अपील की है कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों के लोगों को पराली न जलाने के संबंध में किसानों को जागरूक करें और उन्हें इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताएं कि पराली जलाने से बेहतर है कि उस पराली को अपने आसपास की गौ शालाओं को दान करें और जिस किसान के द्वारा पराली गौ शाला में दान की जाएगी उन लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा और पूर्व में जिन किसानों ने गौ शालाओं में पराली दान की थी उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है। और दान नहीं करना चाहते हैं तो उसे अपने खेत gaddi गढ्ढा खोदकर उसी पराली की खाद बनाले जिससे खेत में फसल की उपजाऊ क्षमता भी बढ़ेगी। और सभी को अपना धान सरकारी क्रय केंद्रों पर ही बेचने के लिए कहा जिससे किसानों को अपनी फसल का पर्याप्त मूल्य प्राप्त हो सके दलालों और बिचौलियों से सावधान रहें और और यदि धान में ज्यादा नमी है तो इसे सुखाकर ही केंद्रों पर ले जाएं और ले जाकर केंद्र से अपना टोकन प्राप्त करें और अपना रजिस्ट्रेशन भी अवश्य कराएं जिससे उन्हे आगे परेशानी न उठानी पड़े और अपना धान आराम से लेकर केंद्र पर पहुंचे और किसी भी किसान को कोई परेशानी होती है तो वह तुरंत इसकी शिकायत करें जिससे उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जा सके इसके अलावा विकास क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर कुंडा, बहादुर पुर हुकमी, खमरिया पंडरी, ज्योरहा कल्याणपुर आदि गाँव में भी जाकर ए डी एम न्यायिक और विधायक ने बैठक की और पराली न जलाने की अपील और कहा कि यदि किसी के द्वारा पराली जलाई जाती है तो उस पर तत्काल कानूनी कार्रवाई कार्य बाही की जायेगी