सुल्तानपुर(आशुतोष उपाध्याय)-उतर दहा गांव में युवा समाजसेवी रवि प्रकाश ने की खेल मैदान की मांग,युवाओं में है जोश
ग्राम सभा उत्तरदहा में रवि प्रकाश जी के प्रयास से बन सकता है भव्य खेल मैदान ग्राम सभा उत्तरदहा से रवि प्रकाश जी प्रधान पद की दावेदारी के लिए मजबूती के साथ ताल ठोक रहें हैं उन्होंने बताया कि विकास को तरसते ग्राम सभा उत्तरदहा के लिए उन्होंने दुबेपुर ब्लॉक पर युवा कल्याण विभाग में खेल मैदान बनवाने के लिए आवेदन किया है जिसे देख ग्राम सभा उत्तरदहा के युवाओं में खुशी की लहर देखी जा रहीं हैं यही नहीं ग्राम सभा उत्तरदहा की जनता के लिए समाज सेवी रवि प्रकाश जी ने कोरोना काल में लगभग 60 दिनों तक सब्जी दाल चावल आटा तेल मसाला आदि खाद्य पदार्थ का वितरण किया तथा ग्राम सभा उत्तरदहा के छतिग्रस्त विजली के पोलो को अपने निजी खर्च से लगवाया इनके इन कार्यो को देखकर जनता मे विकास की एक आस जाग गई है और दूसरी तरफ रवि प्रकाश जी के इन कार्यो को देखकर उत्तरदहा के राजनीतिक सियासी दंगल में भूचाल आ गया है इनके विरोधी पस्त हो चूके है और उन्होंने बताया कि जनता का साथ मिला तो बहुत जल्द ही उत्तरदहा को उत्तरदहा को जिले कि नम्बर एक आर्दश ग्राम सभा बनायेंगे //