कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-एस ओ जी का चार्ज लेते ही अपराधियों में कुहराम

*एसओजी का चार्ज लेते ही संजय गुप्ता का अपराधियो पर कहर!लगभग 02 कुंटल गांजे के साथ 04 तस्करो को किया गिरफ्तार।*

*कौशाम्बी*-

अपनी बेहतरीन पुलिसिंग के बल पर जिले में अपनी अलग पहचान बनाने वाले उपनिरीक्षक संजय गुप्ता ने एक बार फिर अपराधियो को नतमस्तक करा दिया।जरिये मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता ने महेवाघाट थाना पुलिस के साथ शाहपुर गाँव मे छापेमारी की।छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।पुलिस ने 01 कुण्टल 75 किलो गांजे के साथ 04 अंतराज्यीय आरोपियों को स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया।आरोपी युवक भारी मात्रा में गांजा की तस्करी करते थे।

*तस्करो को गिरफ्तार कर एसओजी प्रभारी ने तस्करी पर लगाया विराम,जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही।*

भारी मात्रा में गाँजा पकड़कर पुलिस ने तस्करी पर विराम लगा दिया।इतनी मात्रा में पहली बार इतना गाँजा पकड़ा गया जो जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया।क्षेत्राधिकारी अपराध श्यामकांत ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी।

*अनित कुमार दुबे मण्डल ब्यूरोचीफ देवप्रभात समाचारपत्र कौशाम्बी मण्डल प्रयागराज*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय