पीलीभीत(ऋषिपाल)-दहेज की बलिबेदी पर चढ़ी एक और बिबाहिता ,पीड़ित परिवार मद मचा कुहराम
*ससुराल वालों ने दहेज के कारण मृतिका को उतारा मौत के घाट मार कर लटका दिया शव*
देवप्रभात समाचार/ऋषिपाल मौर्य ब्यूरोचीफ पीलीभीत
जन्म होने से पहले ही जच्चा और बच्चा को उतार दिया मौत के घाट।
थाना क्षेत्र भुता में ककरा कला का मामला है। निवासी ग्राम केशवपुर तालुके घुंघचिहाई तहसील पूरनपुर जिला पीलीभीत निवासी प्रदीप कुमार पुत्र राम औतार ने अपनी 24 वर्षीय बहन आरती देवी की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दिनांक 21-4-2019 को ग्राम ककरा कला थाना भुता जिला बरेली के निवासी कृष्ण अवतार पुत्र रामभरोसे लाल के साथ की थी बहन आरती की शादी में लड़के पक्ष की मांग के अनुसार सारा दान दहेज व ₹400000 नगद दिए थे एवं शादी में सारा गृहस्ती का सामान, सुपर स्प्लेंडर गाड़ी और चार सोने के आभूषड जिसमे नाक की नथ, झुमके, कुंडल, एक सोने की चेन थी। लेकिन पीड़ित की बहन के ससुराल वाले आए दिन दहेज की मांग करते थे और आरती देवी को प्रताड़ित करके मारते थे। पीड़ित की बहन आरती देवी 8 माह की गर्भ से थी। दिनांक 26-10-2020 को पीड़ित की बहन के ससुराल वालों ने मारकर कुंडे से लटका दिया। और घर से फरार हो गए। दिनांक 26-10-2020 को शाम 5:30 बजे पीड़ित के पास फोन आया कि तुम्हारी बहन ने फांसी लगा ली है। तब महिला के माता पिता को सूचना मिलते ही महिला के माएके में हड़कंप मच गया और तुरंत अपनी बहन आरती देवी की ससुराल को चले गए जब वहाँ जाकर देखा तो घर पर कोई नही था। और शव लटका हुआ मिला। तब इस घटना की सूचना पर थाना भुता की पुलिस टीम और सीओ साहब घटना स्थल पर पहुँच गये और मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम से मृतिका 8 माह से गर्भवती थी, जिसके पेट में पल रहा बच्चे को भी नही वक्शा। तब मृतका के भाई ने इस घटना की तहरीर भुता थाने में देकर हत्यारों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। जिनके नाम राम भरोसे लाल पुत्र नंदराम कृष्ण अवतार, सोनू, सतीश, पुत्र गण राम भरोसे लाल पुत्रियां झरना, आरती, और मृतका की सास लॉन्गश्री, नंदोई गोपाल की पत्नी रचना देवी ने पीड़ित की बहन को कृष्ण अवतार के ताऊ प्यारेलाल पुत्र नंदराम ने मार कर लटका दिया है। और मौके से फरार हो गए पीड़ित करीब 8:30 बजे जब ककरा कला आया तो वहां कोई भी घर का सदस्य नहीं मिला। प्रार्थी उपरोक्त हत्यारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।