कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-पुलिस की निगरानी में सम्पन्न हुआ मेला

कौशाम्बी- 

करारी पुलिस की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुआ गुवारा मेला

गुवारा, करारी- हर वर्ष की भली भान्ती इस वर्ष भी करारी थाना क्षेत्र स्थित गुवारा तैयाबपुर का मेला करारी पुलिस की निगरानी में शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ !

बताते चले कि पुराने से चली आरही परमपरा को ध्यान मव रखते हुए करारी थाना क्षेत्र गुवारा तैयाबपुर में मेले का आयोजन किया गया! मेले में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए करारी थाना प्रभारी अशोक कुमार ने सुबह से ही उपनिरीक्षक राजेश कुमार सचान एवं अरविंद कुमार सिपाही व अन्य कई पुलिस कर्मी व होमगार्डों की तैनाती कर दी थी! इस दौरान मेले में आये दर्शकों ने मेले का आनंद लिया! साथ ही छोटे छोटे बच्चे सर्कस व झूला झूलकर काफी प्रफुल्लित हुए ! व बच्चों के अभिभावक ने अपने बच्चों के लिए खिलौने आदि खरीददारी किये! मेले में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व अपनी जरूरतें समान खरीदें! मेले में करारी पुलिस चोर उच्चक्को व मनचले लोगों पर विशेष पैनी नजर बनाये रखी ! इस उपरान्त करारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार भ्रमण कर मेले के सुरक्षा का जायजा भी लेते रहे! हालांकि करारी पुलिस की शक्रियता के चलते गुवारा तैयाबपुर का मेला सकुशलता पूर्वक सम्पन्न हुआ! इस मौके पर एसआई राजेश कुमार सचान, सिपाही अरविंद कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे!
*अनित कुमार दुबे मण्डल ब्यूरोचीफ देवप्रभात समाचारपत्र कौशाम्बी मण्डल प्रयागराज*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय