हरदोई(कैलास कुमार गुप्ता)-रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ बिशाल नेत्र शिविर
*हरदोई* --------------------- *खबर* भारतीय #रेडक्रॉस सोसायटी हरदोई के तत्वावधान में में आयोजित हुआ विशाल #नेत्र चिकित्सा शिविर
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरदोई के तत्वावधान में संकरा आई हॉस्पिटल कानपुर द्वारा रेड क्रॉस भवन में विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सोसाइटी के सभापति डा. रमेश अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह रेडक्रॉस भवन में आयोजित होने वाला शिविर कोविड संक्रमण के चलते नहीं हो सका था। अब पुनः प्रतिमाह स्वास्थ्य विभाग के अनुमति से आयोजित होगा। जिसका लाभ शहर व जिले के नेत्र रोगी उठा सकेंगे।
आपदा प्रबंधन अध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी ने बताया कि आज शिविर में 80 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया जिसमें 33 नेत्र रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु उपयुक्त पाए गए, जिनकी कोविड जांच कराने के बाद विशेष वाहन द्वारा कानपुर ले जाया गया जहां कल उनका ऑपरेशन होगा तथा ऑपरेशन के बाद उन्हें वापस हरदोई लाया जाएगा। शिविर में पंजीकरण का दायित्व एमके दीक्षित, महेश चंद्र एवं रमाकांत दीक्षित ने संभाला। इस मौके पर सोसाइटी के आजीवन सदस्य जोगिंदर सिंह गांधी,सोसाइटी के आजीवन सदस्य कैलाश कुमार गुप्ता ,एम के दीक्षित और अब्दुल बारी मौजूद रहे। इस शिविर में रेड क्रॉस भवन में डॉक्टर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर में मरीजों का रक्तचाप, शुगर व कोविड 19 का परीक्षण किया गया।
*कैलाश* *कुमार* *गुप्ता*