सुल्तानपुर(आशुतोष उपाध्याय)-जिलाधिकारी ने किया सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण

*जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौंचालय पदमरा बेनी सागो विकास खण्ड कूरेभार व खण्ड विकास कार्यालय कूरेभार का किया आकस्मिक निरीक्षण।*

         सुलतानपुर ।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज ग्राम पंचायत पदमरा बेनी सागो विकास खण्ड कूरेभार में निर्मित सामुदायिक शौंचालय एवं व्यक्तिगत शौंचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मौके पर शौंचालय प्रयोग में पाया गया। शौंचालय में पानी की व्यवस्था हैण्डपम्प/समरसेबल लगाकर की गयी है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को साफ-सफाई आदि का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में बने व्यक्तिगत शौंचालय का भी निरीक्षण किया। अमरावती, राम बचन, राधा, राजबहादुर, नीलम, लल्लन, संगीता, दद्दन के शौंचालय एस0बी0एम0 से निर्मित है, जो मौके पर उपयोग में पाये गये। 
            तत्पश्चात जिलाधिकारी खण्ड विकास कार्यालय कूरेभार का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उपस्थित पंजिका के अनुसार सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। उन्होंने विकास खण्ड कार्यालय में कार्यरत पत्र वाहक शक्ती सिंह, चौकीदार नथूराम के सर्विस बुक का अवलोकन किया। जो कि अद्यतन पाया गया। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड कार्यालय में निर्मित माडल प्रधानमंत्री आवास का भी निरीक्षण किया, जो निर्माणाधीन है सही पाया गया। 
          इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, खण्ड विकास अधिकारी कूरेभार आलोक आर्या सहित सम्बन्धित आदि उपस्थित रहे। 
-----------------------------------

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय