कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण
*प्रमुख सचिव ने अस्थायी गौसंरक्षण केन्द्र बैर गांव का किया निरीक्षण*
*कौशाम्बी* प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य समन्वय तथा पशुधन एवं जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार सोमवार को नेवादा ब्लॉक के बैर गांव आमद करारी में बने अस्थायी गौसंरक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में उन्होने गौसंरक्षण केन्द्रों की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने का निर्देश दिया है। उन्होने गोसंरक्षण केन्द्र बैर आमद करारी में चारा, पानी एवं विद्युत की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिया है। नोडल अधिकारी ने गोसंरक्षण केन्द्र में अभियान चलाकर गोवंशों का टीकाकरण कराये जाने का निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिया है।
उन्होंने गोवंशों को साफ-सुथरा रखने के लिए कहा है। उन्होने गोसंरक्षण केन्द्र में पशुओं के लिए हरे चारे के रूप में नेपियर घास लगवाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गोसंरक्षण केन्द्रों के किनारे-किनारे छायादार बृक्षों को लगाये जाने के लिए कहा है। उन्होने गौसंरक्षण केन्द्रों मे जल जमाव वाले स्थानों पर मिट्टी डलवाने एवं ईट बिछवाये जाने के निर्देश दिये है।इस अवसर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 वीपी पाठक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।