कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-उपकरण चिन्हांकन हेतु बिकास खण्ड स्तर पर शिविर का होगा आयोजन

*उपकरण चिन्हांकन हेतु विकास खण्ड स्तर पर शिविर का होगा आयोजन*

*म्योहर कौशाम्बी* दिव्यांगजनों को कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी (05 वर्ष तक के बच्चें जो श्रवणबाधित हो) करेक्टिव सर्जरी/कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए चिन्हांकन हेतु समस्त विकास खण्ड स्तर पर शिविर का आयोजन किया जायेगा विकास खण्ड परिसर-मंझनपुर मे 28 अक्टूबर को विकास खण्ड परिसर-सरसवां में 29 अक्टूबर को विकास खण्ड परिसर कौशाम्बी में 31 अक्टूबर को विकास खण्ड परिसर चायल में 04 नवम्बर को विकास खण्ड परिसर नेवादा में 05 नवम्बर को विकास खण्ड परिसर मूरतगंज में 06 नवम्बर को और विकास खण्ड परिसर सिराथू में 07 नवम्बर को तथा विकास खण्ड परिसर कड़ा में 10 नवम्बर को शिविर आयोजित है रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक अभिलेख लाना आवश्यक हैं 40 प्रतिशत से अधिक का दिव्यांगता का प्रमाण पत्र।आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र में रु0 46080.00 वार्षिक एवं शहरी क्षेत्र में रु0 56460.00 वार्षिक तक) आधार कार्ड मोबाइल नम्बर पासपोर्ट साईज 01 फोटो के साथ जिन दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण-पत्र नही है, वे भी शिविर में दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत कराते हुये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

*अनित कुमार दुबे मण्डल ब्यूरोचीफ देवप्रभात समाचारपत्र कौशाम्बी मण्डल प्रयागराज*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय