पीलीभीत(ऋषिपाल)-जन सेवा संचालक पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज
*जन सेवा केंद्र संचालक पर बलात्कार का केस दर्ज*
देवप्रभात समाचार/ऋषिपाल मौर्य ब्यूरोचीफ पीलीभीत
पीलीभीत / बरखेड़ा थाना क्षेत्र की एक युवती ने बरखेड़ा पुलिस को तहरीर दी जिसमें बताया कि युवती जब कक्षा 9 की छात्र थी और अपना छात्रवृत्ति का फार्म ऑनलाइन कराने अपने ही गांव के दौलतपुर चौराहे पर स्थित जन सेवा केंद्र की दुकान गई जहां केंद्र संचालक प्रेमपाल ने उस समय युवती की उम्र करीब 13 से 14 वर्ष की थी युवती ने फार्म ऑनलाइन कराया था जिससे प्रेमपाल ने युवती का मोबाइल नंबर लिया था 1 दिन युवती दौलतपुर अड्डे पर बरखेड़ा से दवाई लेने जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी तभी उक्त व्यक्ति मोटरसाइकिल से आया आमने सामने घर होने के कारण युवती उक्त व्यक्ति को अच्छी तरह से जानती थी युवती को सवारी ना मिलने के कारण उक्त व्यक्ति ने कहा मैं तुम्हें बरखेड़ा छोड़ दूंगा युवती विश्वास करके बैठ गई रास्ते में उक्त व्यक्ति ने युवती को कोई जहरीला पदार्थ सुंघा दिया और किसी अपरीचित जगह पर ले जाकर वहां युवती के साथ जबरन बलात्कार किया और युवती के फोटो व बीडियो बनाई जब युवती को होस आया तो युवती ने उक्त व्यक्ति से कहा मुझे घर पर छोड़ दो तब उक्त व्यक्ति ने युवती को उक्त व्यक्ति द्वारा बनाई गई वीडियो बा गलत फोटो दिखाएं और यह धमकी दी की अगर तुमने किसी से कोई शिकायत मेरे बारे में की तो मैं तुम्हारे फोटो और वीडियो वायरल कर दूंगा तब से उक्त व्यक्ति आये दिन युवती को धमकाता रहा और जबरन नाजायज संबंध बनाता रहा ब्लैकमेल करता रहा तथा अपने ससुराल के कमरे में युवती को बंद करके जबरन कई लव लेटर बोल बोल कर धमकाकर लिखाए उक्त व्यक्ति अपनी ससुराल में रह रहा था और उसकी पत्नी उसके गांव में रहती थी और उक्त व्यक्ति युवती को धमकी देता की अगर तू मुझे फोन नहीं करेगी तो तेरे फोटो व वीडियो वायरल कर दूंगा दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को उक्त व्यक्ति ने समय 2.27 मिनट पर युवती को मैसेज किया की मुझे फोन मत करना मुझे मिलने आना है तो युवती ने उक्त व्यक्ति से मिलने के लिए मना किया तब उक्त व्यक्ति ने दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को समय 12:30 पर दौलतपुर चौराहे पर युवती के फोटो लोगों को दिखाएं युवती ने जब इसका विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने युवती को गंदी गंदी गालियां दी और जातिसूचक शब्दों से युवती को अपमानित किया और कहा कि अगर तू मेरे बुलाने पर नहीं आएगी तो अभी तेरे फोटो चौराहे पर दिखाए हैं मैं तेरी नंगी बनी वीडियो भी वायरल कर दूंगा और कहीं शिकायत की तो तुझे जान से मरवा दूंगा युवती ने बरखेड़ा पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया जिस पर बरखेड़ा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार व एस सी /एस टी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया