हरदोई(अजय पांडेय)-पत्नी समेत हांथी छोड़ सायकिल पर सवार हुए पूर्व बिधायक बब्बू
सपा की साइकिल पर पत्नी समेत सवार हुए पूर्व विधायक बब्बू
हरदोई। शाहाबाद के पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू और उनकी पत्नी शाहाबाद नगर पालिका की अध्यक्ष नसरीन बानो मंगलवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दोनों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई, कहा कि इनके आने से जिले में सपा को और अधिक मजबूती मिलेगी।
2
हरदोई। अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक सहकारिता कृपाशंकर यादव ने मंगलवार को संडीला के नरायनपुर, संडीला मंडी, गौसगंज व मल्लावां के नया गांव समेत हरदोई मंडी में स्थित धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। खरीद के साथ ही धान के उठान भी नियमित कराने के निर्देश दिए।
हरदोई पहुंचे अपर आयुक्त सहकारिता कृपाशंकर यादव ने क्रय केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ ही अभिलेख देखे और किसानों से वार्ता की। अपर आयुक्त ने कहा कि केंद्रों पर वारदाना व कांटे की उपलब्धता बनाए रखी जाए। केंद्र पर आने वाले किसानों की आवक की बिना अवरोध के तौल कराई जाए। उठान और खरीद में कहीं कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित केंद्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपर आयुक्त सहकारिता कृपाशंकर यादव ने एआर कोआपरेटिव पीके शुक्ला समेत अधिकारियों को केंद्रों का नियमित पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए।