भेटुआ(दुर्गा प्रसाद यादव)-सरदार पटेल की जयंती पर हुआ कार्यक्रम
सरदार पटेल की जयंती पर हुआ कार्यक्रम
देवप्रभात समाचार/दुर्गा प्रसाद यादव
भेटुआ। बिकास खण्ड में सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर देश की एकता व अखण्डता बनाये रखने का संकल्प लिया गया।
नेहरू युवा मोर्चा संगठन अमेठी के जिला समन्वयक डॉक्टर आराधना राज ने कनकपुर गांव शपथ लेते हुए कहा कि देश की अखंडता व सुरक्षा बनाये रखेंगे।उन्होंने कहा कि जिस एकता व अखण्डता के लिये सरदार पटेल ने जीवन पर्यंत कार्य किया उसको पूरा देश आगे बढ़ाने का कार्य करेगा।इस मौके एन वाई भेटुआ अंगद कुमार यादव,कान्हा युवा मंडल के अध्यक्ष अनूप कुमार,मो जमील,अमित राजवर्धन, अनिल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।