सुल्तानपुर(शिव प्रकाश तिवारी)-जिला अधिकारी ने किया किसान सहकारी चीनी मिल का आकस्मिक निरीक्षण

जिलाधिकारी द्वारा किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड सुलतानपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
देवप्रभात समाचार/शिवप्रकाश तिवारी 
              सुलतानपुर ।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज अपरान्ह में किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड सुलतानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने चीनी मिल के दोनों ब्वायलरों, मिल, केनकैरियर, बैगास एलीवेटर का विधिवत निरीक्षण किया।  
            जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने प्रभारी प्रधान प्रबन्धक से मिल चलाये जाने के विषय में जानकारी प्राप्त की। प्रभारी प्रधान प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि समस्त कार्यों को पूर्ण कर मिल को दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में चालू कर दिया जायेगा। प्रभारी प्रधान प्रबन्धक ने जिलाधिकारी को चीनी मिल के कर्मचारियों को 21 माह से वेतन न मिलने के सम्बन्ध में अवगत कराया। 
              जिलाधिकारी ने प्रभारी प्रधान प्रबन्धक को निर्देश दिया है कि किसान सहकारी चीनी मिल को लाभप्रद बनाने हेतु किसी सक्षम विभाग से सुझाव प्राप्त कर लें और चीनी मिल के समस्त कार्यों को पूर्ण कर दिसम्बर, 2020 के प्रथम सप्ताह में मिल को चालू कर दिया जाय, जिससे गन्ना किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। 
             इस अवसर पर प्रभारी प्रधान प्रबन्धक ए0के0 सोनकर, कम्प्यूटर इंजीनियर एस0पी0 सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। 
--

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय