कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-अधिवक्ता व परिजनों पर दबंगों ने किया हमला

*अधिवक्ता और उनके परिजनों पर दबंगों ने किया हमला* 

*कड़ा धाम कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा* 

*कौशांबी* अपराध जगत से गहरे रिश्ते रखने वाले एक दबंग परिवार ने फिर अधिवक्ता उसके भाइयों पर रिवाल्वर तान दी है आरोप है कि अपने दर्जनों समर्थकों के साथ दबंगों ने मकान का निर्माण करवा रहे अधिवक्ता और उनके भाइयों को निर्माण करने से रोक दिया और जब अधिवक्ता लोगों ने निर्माण रोकने से मना किया तो मन बढ़ दबंगों ने उन्हें गाली गलौज करना शुरू कर दिया और आरोप है कि दबंगों ने रिवाल्वर सटाकर धमकी दी है कि उनकी बात नहीं मानी गई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे इन दबंगों के विरुद्ध अष्टधातु की मूर्ति चोरी और बाइक चोरी के भी मुकदमे पूर्व से दर्ज हैं दबंग पूर्व में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी थे लेकिन इन दिनों सत्ता धारी दल के एक नेता के वह खास बताए जाते हैं दबंगों के आतंक पर कड़ा धाम कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक दबंगों की गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं की है

*अनित कुमार दुबे मण्डल ब्यूरोचीफ देवप्रभात समाचारपत्र कौशाम्बी मण्डल प्रयागराज*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय