कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-सड़क हादसे में बृद्ध की मौत
*सड़क हादसे में वृद्धकी मौत*
*कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे के किनारे नहर पर रविवार की रात्रि में अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को रौंद दिया है जिससे बृद्ध की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी है बृद्ध इसी थाना क्षेत्र के महुली तीर गांव का रहने वाला था जानकारी मिलने पर सैनी पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सिपाही लाल पटेल उम्र 60 वर्ष पुत्र स्व हुकुम चंद्र निवासी महुली तीर कोतवाली सैनी बीती रविवार की रात 9 बजे सैनी कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के नहर के पास वह सड़क पार कर रहे थे अचानक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई है सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही सैनी कोतवाली के उपनिरीक्षक केदारनाथ राय हमराहियों के साथ मौके पर पहुँचे शव कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
*अनित कुमार दुबे मण्डल ब्यूरोचीफ देवप्रभात समाचारपत्र कौशाम्बी मण्डल प्रयागराज*