बल्दीराय(आशुतोष चतुर्वेदी)-धार्मिक आयोजनों से समाज मे बढ़ता है आपसी भाईचारा-पवन दूबे अधिवक्ता/पत्रकार
गोबिंदपुर रामलीला का अधिवक्ता/ पत्रकार पवन दूबे ने फीता काट कर किया उद्घाटन ।
बल्दीराय/सुल्तानपुर
जय बजरंगबली रामलीला समिति गोबिंदपुर रामलीला का फीता काटकर कार्यक्रम के अतिथि अधिवक्ता/ पत्रकार पवन दूबे ने कार्यक्रम की शुरुआत की उनके साथ कुलदीप यादव, आलोक दूबे, सर्वेश दुबे दादा, रवींद्र त्रिपाठी, पीयूष शुक्ला समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे। रामलीला का आयोजन कमेटी के अध्यक्ष काली प्रसाद यादव उर्फ मुन्ना यादव व दख्निगांव ग्राम प्रधान बासुदेव ने किया था ।