अमेठी(सचिन यादव)-किसानों मो नही मिल रहा उपज का सही रेट
*किसान देश के भाग्यविधाता, किसान को नहीं मिल रहा , फसल का सही रेट*
अमेठी गौरीगंज = *अंकित द्विवेदी प्रदेश सचिव (राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया)*
ने वर्तमान सरकार पर लगाए गंभीर आरोप कहा कि बेकाबू महंगाई ने गरीबों की एवम् किसानों की कमर तोड़ दी है उसके बावजूद भी बिचौलिए अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। किसानों को भारत देश की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है किसानों के परिश्रम से देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अनाज की पूर्ति की जाती है , लेकिन किसानों के हित में कोई भी राजनीतिक दल किसानों कि उपज का सही मूल्य देने को तैयार नहीं है। दिन प्रति दिन बेकाबू महंगाई से आम जनमानस की कमर टूटती चली जा रही है ।
वर्तमान में किसान के धान की फसल तैयार है किसान अपनी फसल को मजबूरन दस से बारह रूपए में प्रति किलो बेंचने को मजबूर है।
*अमेठी से सचिन यादव की रिपोर्ट ।*