पीलीभीत(ऋषिपाल)-मार्ग दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान हुई मौत

*बाइक एक्सिडेंट में घायल की इलाज के दौरान बरेली के निजी अस्पताल में मौत* 

देव प्रभात समाचार / ऋषिपाल ब्यूरो चीफ पीलीभीत

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम परेवा अनूप निवासी श्रीराम ने बरखेड़ा पुलिस को दी तहरीर जिसमें बताया कि पीड़ित का बेटा नत्थूलाल बुधवार को ग्राम मचवा खेड़ा मे अपनी रिश्तेदारी से दावत खाकर अपने पुत्र अरुण कुमार व पुत्री शिवानी के साथ बाइक से अपने घर के लिए रात में निकला और जैसे ही वह ग्राम बर्रामऊ के पास पहुंचा तभी सामने से तेज गति से आ रही बाइक ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार नत्थूलाल व उसका बेटा अरुण गंभीर रूप से घायल हो गए किसी ग्रामीण ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे 108 एम्बुलेंस के द्वारा दोनों घायलों को बरखेड़ा सी एच सी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में नत्थूलाल की हालत को गंभीर देखते हुए उसे बरेली के निजी अस्पताल में भेज दिया जिसका इलाज चल रहा था। 38 वर्षीय नत्थूलाल की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रात्रि 12:00 बजे  मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना मृतक के पिता ने उसकी मृत्यु का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने की सहमति जताई मृतक के बेटे अरुण का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है नत्थूलाल की मौत के बाद घर में मातम सा छा गया है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 
इंस्पेक्टर कमल सिंह यादव ने बताया कि एक अग्यात के खिलाफ एक्सिडेंट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय