धनपतगंज(आशुतोष चतुर्वेदी)-सामाजिक समरसता के प्रतीक माधवपुर में सम्पन्न हुआ बिशाल भंडारा
सामाजिक समरसता का संदेश देता है नवरात्रि में धनपतगंज के माधवपुर का विशाल कन्याभोज
देवप्रभात समाचार/आशुतोष चतुर्वेदी
धनपतगंज।धनपतगंज के माधवपुर गांव में नवरात्रि में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।देवी मां की प्रतिमूर्ति 251 कन्याओं की विधिवत पूजा अर्चना की गई।
बिगत कई सालों से चले आ रहे नवरात्रि में कन्या पूजन व भोज गांव स्थित मां काली मंदिर परिसर में समारोह पूर्वक सम्पन्न किया गया।251 कन्याओं का विधिवत पूजन करवा भोजन व दान दिया गया।मन्दिर के संस्थापक भूतपूर्व सैनिक पण्डित देवी प्रसाद पांडेय ने बताया कि इस तरह के आयोजन से समाज मे जहां भाईचारा बढ़ता है वही एक दूसरे के साथ मिलकर इस तरह के आयोजनों से देश व समाज मे भी सुख शांति बनी रहती है।भंडारे के आयोजन में अभिनंदन, दुर्गा प्रसाद जयसवाल,जितेन्द्र पांडेय,गुड्डू उपाध्याय, लक्ष्मी नारायण, बिमल दूबे, महराज बख्स, पूर्व प्रधान दुर्ग विजय सिंह,अनूप दूबे, बब्लू सिंह मुंसी,उमेश नरायण उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।