कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-राजस्व अधिकारियों ने चायल बिधायक ओर लगे आरोपो को किया खारिज

*राजस्व अधिकारियों ने चायल विधायक पर लगे आरोपों को किया खारिज* 

*चायल विधायक संजय गुप्ता द्वारा विधवा की जमीन हड़पे जाने का मामला*

*कौशाम्बी* जिले के चायल तहसील क्षेत्र के परसरा ग्राम सभा की एक विधवा महिला ने सोशल मीडिया में खबर चलवा कर चायल विधायक संजय गुप्ता पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया था मामले में चायल विधायक ने चायल तहसील प्रशासन को पत्र देकर जमीन की नाप जोख कराने का अनुरोध किया था जिस पर चायल तहसील के राजस्व कर्मचारियों और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जब जमीन की नाप जोख की तो महिला का आरोप निराधार निकला है जिस जमीन पर चायल विधायक निर्माण करा रहे हैं वह उनकी खरीदी हुई जमीन है इस मामले में आज चायल विधायक संजय गुप्ता ने अपने विधायक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कभी किसी की भी जमीन कब्जा नहीं की है उनका कहना है कि कुछ विरोधी राजनीतिक दल के लोगों द्वारा साजिश कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है

चायल तहसील अंतर्गत ग्राम सभा परसरा की आराजी संख्या 89 रकबा 1. 587 हेक्टेयर की स्थलीय जांच तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों ने किया है राजस्व अधिकारियों की जांच रिपोर्ट के मुताबिक आराजी संख्या 89 में संजय गुप्ता विधायक का 0. 998 हेक्टेयर भूमि अभिलेखों में दर्ज है जबकि मौके पर उनके कब्जे में 0 905 हेक्टेयर भूमि पाई गई है राजस्व अधिकारियों का कहना है कि उक्त आराजी में शिकायत करती बंसी देवी पत्नी धर्मपाल निवासी परसरा का कब्जा नहीं है

उक्त जमीन राजस्व अभिलेखों में जितनी दर्ज थी राजस्व नक्शे में उससे कम दर्ज है लेकिन फिर भी तहसील के पूर्व अधिकारियों ने संपूर्ण जमीन के हिस्से से अधिक जमीन का पट्टा कर दिया था और अवैध तरीके से पट्टे को अभी तक तहसील प्रशासन ने निरस्तीकरण की कार्रवाई नहीं की है इसके चलते विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई है तहसील की जांच रिपोर्ट के बाद चायल विधायक पर लगे आरोप वेबुनियाद साबित हुए हैं और एक बार फिर विधायक चायल संजय गुप्ता की लोकप्रियता बरकरार रह गई है

*अनित कुमार दुबे मण्डल ब्यूरोचीफ देवप्रभात समाचारपत्र कौशाम्बी मण्डल प्रयागराज*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय