धनपतगंज₹आशुतोष चतुर्वेदी)-धनपतगंज में सांसद मेनका संजय गांधी ने सुनी जनसमस्याएं, किया पंचायत भवन का भव्य उद्घाटन
धनपतगंज में सांसद मेनका संजय गांधी ने सुनी जन समस्याएं,
अतर सुमा में पंचायत भवन का किया भव्य उद्दघाटन
धनपतगंज।ब्लॉक सभागार परिसर में सांसद मेनका संजय गांधी ने जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण का निर्देश अधिकारियो को दिया।पार्टी कार्यकर्ताओं की कार्यशाला के साथ ही अतरसुमा कला में पंचायत भवन का भब्य उद्घघाटन भी किया।
कार्यकर्ताओ की कार्यशाला में धनपतगंज पहुंच कर सांसद मेनका संजय गांधी ने कार्यकर्ताओं को संगठन के बारे में अनुशासनात्मक पाठ पढ़ाते हुए सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया।इसके बाद ब्लॉक सभागार परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जहाँ उनके त्वरित निस्तारण का निर्देश मौजूद बिभाग के जिम्मेदारों को दिया तो वही गम्भीर मामलो में कार्यवाही के लिये अधिकारियो को सीधे निर्देश दिया की समस्या का निदान हर हालत में जल्द से जल्द होना चाहिए।उन्होंने बिजली,आवास,पेंसन, पुलिस से सम्बंधित शिकायत को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया।अतरसुमा कला गांव में नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन कर वह दिल्ली कद लिये रवाना हुई।मौजूद अधिकारियो में सी ओ बल्दीराय विजय मल यादव,एस डी एम बल्दीराय राजेश सिंह के अलावा पूर्व जिला मंत्री बलराम मिश्र,जितेन्द्र सिंह,जमुना पांडेय,मण्डल अध्यक्ष संदीप मिश्रा, राम प्रवेश मिश्र,उत्तम सिंह,समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।