हरदोई(अशोक कुमार)-दो घण्टे के लिए नगर कोतवाल बनी दीपिका ने दिखाए कड़े तेबर
2 घंटे के लिए शहर कोतवाल बनी दीपिका ने दिखाए कड़े तेवर
दीपिका गर्ग को मिशन शक्ति के अंतर्गत 2 घंटे के लिए बनाया गया प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर
हरदोई, योगी सरकार द्वारा चलाये गए अभियान मिशन शक्ति के अंतर्गत आज बावन चुंगी निवासी दीपिका गर्ग को 2 घंटे के लिएी एसएचओ कोतवाली शहर बनाया गया | शहर कोतवाल के रूप में दीपिका गर्ग ने सबसे पहले कोतवाली में आई हुई जनता की समस्याओं को सुना तत्पश्चात बड़े चौराहे पर स्कूल से आने जाने वाली छात्राओं को मिशन नारी शक्ति के संबंध में पंपलेट वितरित कर हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई एवं कोतवाली शहर का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया | दीपिका द्वारा बिना हेलमेट चला रहे हैं पांच गाड़ियों का बिना हेलमेट चालान किया गया व आबारा घूम रहे हैं लड़कों को हिदायत दी गई व उनके माता पिता से बात कर उनको मौके पर छोड़ा गया।
इस मौके पर एसपी अनुराग वत्स भी शहर कोतवाली पहुंचे और उन्होंने महिलाओं से अपील की कि अपने साथ किसी भी जोर-जबरदस्ती या जुल्म की शिकायत होने पर निडरता से थाने आकर अपनी शिकायत करें और एक भयमुक्त समाज व प्रदेश बनाने में सरकार का सहयोग करें